लेखनी प्रतियोगिता -08-Feb-2022 प्रस्ताव
उपहार जो तेरे दिल का मुझे मिल जाए ,
सच कहती हूंँ कि मेरा जहान बदल जाए |
लोग चाहते होंगे सोना, चांदी, हीरा,
मुझे तो तेरा प्यार लगे जैसे सीरा |
तुझ पर मैं बलिहारी जाऊंँगी,
बिन तेरे मैं जिंदगी ना पाऊंँगी |
तुम मांग मेरी आकर सजा देना,
दिल उपहार में मुझसे मेरा ले लेना |
रिश्ते सारे मैं जहां से तोड़कर,
बांँधु बंधन दिल तुझसे जोड़कर |
तेरे बिन जीवन का अब सार ना मिलेगा ,
जिंदगी को प्रेम से बड़ा उपहार ना मिलेगा |
खट्टा मीठा होगा जीवन का अनुभव ,
साथ तेरा मिले तब यह होगा संभव |
करम जो तेरा मुझ गरीब पर हो जाए,
तू माने ना माने, मेरा नसीब बदल जाए |
जिंदगी में हैं जन्म से लेकर मौत तक का सफर,
हैं पतझड़ से प्रेम की बरसात तक का सफर |
सफर ये तय हम दोनों मिलकर कर जाए ,
जिंदगी का हम असली मतलब समझ पाए |
बदलेगा जहान मेरा तो तभी सजन ,
आएगा ना दुख राहों में कभी सनम |
दिल की धड़कन तेरे नाम से बढ़े,
शब्द सारे हम तेरी निगाहों से पढ़ें |
मस्ती जो तेरी बातों में हो झलकती ,
रूह मेरी तेरी रूह से जब हो मिलती |
जिंदगी साथ बिताने की हम कसम खाएंँ,
उपहार इससे बढ़कर ना हम जीवन में पाएँ ||
प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा दिल्ली)
Punam verma
10-Feb-2022 09:08 AM
Nice
Reply
fiza Tanvi
08-Feb-2022 08:05 PM
Bahut sundrr
Reply
Shikha Arora
09-Feb-2022 12:52 AM
धन्यवाद आ०🙏🙏
Reply
Seema Priyadarshini sahay
08-Feb-2022 06:30 PM
बहुत सुंदर
Reply
Shikha Arora
09-Feb-2022 12:52 AM
धन्यवाद आ०🙏🙏
Reply